About Shahbaan Group Of College
हमारी संस्था के उदय का प्रारम्भ होता है वर्ष 1991 से । उस समय जब बलिया जनपद के सबसे बड़े विकास खण्ड नगरा की ग्राम सभा नगरा व आस पास के क्षेत्र में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने का एकमात्र श्रोत गिने चुने कुछ सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल हुआ करते थे ।विद्यालयों की कमी के कारण नगरा क्षेत्र के प्रतिभाशाली व होनहार बच्चों को पढ़ने के लिए सुदूर रसड़ा व बेल्थरारोड के प्रतिष्ठित विद्यालयों में जाना पड़ता था एवं अनेकों कठिनाइयों व विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था । इन्ही कठिनाइयों को देखते हुए हमारी संस्था के संस्थापक श्री इश्तेयाक़ अहमद ने अपने पिताश्री मु० शहबान जी (भूतपूर्व सैनिक, भारतीय सेना) एवं नगरा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के सामने एक शिक्षण संस्था की नींव रखने का विचार रखा जिसे नगरा क्षेत्र के सभी नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिसके फलस्वरूप प्रथम जुलाई वर्ष 1991 में माडर्न सैनिक पब्लिक स्कूल के नाम से नगरा क्षेत्र के प्रथम कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना हुई । संस्था के प्रारम्भ होने के कुछ ही महीनों बाद संस्था के संरक्षक श्री मु० शहबान जी का स्वर्गवास हो गया । संस्था ने दिन प्रतिदिन शिक्षकों अभिभावकों व छात्र छात्राओं के अथक प्रयास व परिश्रम से सफलता के अनेक प्रतिमान प्राप्त किये। आगे चल कर दिनाँक 25 सितम्बर 2000 को संस्था के संरक्षक स्व० श्री मु० शहबान जी की स्मृति में मु० शहबान मेमोरियल मुस्लिम एजुकेशनल इन्स्टिच्यूट एंड चैरिटेबल सोसाइटी का गठन किया गया और संस्था को उत्तर प्रदेश शासन एवं यू०पी० बोर्ड द्वारा मु० शहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज, नगरा बलिया के नाम से जुलाई 2001 में हाईस्कूल और जुलाई 2003 में इंटरमीडिएट (विज्ञान एवं मानविकी वर्ग) की मान्यता प्राप्त हुई जो नगरा क्षेत्र का प्रथम स्ववित्त पोषित इंटर कालेज बना। छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की मांग के अनरूप उच्च शिक्षा हेतु संस्था को विकसित करते हुए वर्ष 2006 में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा मु० शहबान मेमोरियल महाविद्यालय नगरा बलिया को स्नातक स्तर पर कला संकाय बी०ए० की मान्यता प्राप्त हुई। तदोपरांत महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय बी०एस-सी० तथा स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय में एम०ए० एवं विज्ञान संकाय में एम०एस-सी० की मान्यता प्राप्त हुई। आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा की माँग को देखते हुए संस्था का विस्तार करते हुए फ़ार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली व उ०प्र० प्रविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा मु० शहबान मेमोरियल कालेज ऑफ फ़ार्मेसी में डिप्लोमा इन फ़ार्मेसी एलोपैथ तथा उ०प्र० आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, लखनऊ द्वारा से आयुर्वेदिक डिप्लोमा इन फ़ार्मेसिस्ट एवं जीएनएम की मान्यता प्राप्त हुई। व्यावसायिक शिक्षा हेतु एन॰सी॰वी॰टी॰ व श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मु० शहबान मेमोरियल प्राईवेट आई॰टी०आई॰ नगरा बलिया में इलेक्ट्रीशियन, फ़िटर, कोपा व प्लमबर ट्रेडों की मान्यता प्रस्तावित है। संस्था प्रारम्भ से ही योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन व परिश्रम के कारण ग्रामीण अंचल में शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करते हुए निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और नित नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए संस्था परिवार सदैव तत्पर है।